खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ की राशि दे सरकार : दीपेंद्र

यमुनानगर। यमुनानगर पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने खिलाड़ियों की मौत के मामले में सरकार को जिम्मेवार ठहराया है। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमन त्यागी के निवास स्थान पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री मुख्यमंत्री नायब सैनी की तरफ से मृतक खिलाड़ियों के घर गए और उनके लिए 5 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की। जिसे परिवार ने पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 11 साल पहले थी। उस समय सड़क हादसे में मारे गए लोगों को पांच लाख की सहायता दी जाती थी। उन्होंने कहा कि परिवार को एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए, परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए ,लखन माजरा में मृतक खिलाड़ी के नाम पर स्टेडियम बनाया जाए, और जो लोग भी इस मामले में दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि करनाल में बीजेपी कार्यालय बनाने के लिए 40 पेड़ काट दिए गए। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ की राशि दे सरकार : दीपेंद्र #GovernmentShouldGiveRs1CroreEachToPlayers:Deependra #SubahSamachar