पेंशनरों के चिकित्सा बिलों को बजट जारी करे सरकार : रणजीत
चैलचौक में हिम आंचल पेंशनर संघ ने बैठक में की चर्चासंवाद न्यूज एजेंसीगोहर (मंडी )। हिम आंचल पेंशनर संघ गोहर खंड इकाई की मासिक बैठक सोमवार को पंचायत घर चैलचौक में हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान रणजीत सिंह ने की। बैठक में प्रधान ने कहा कि संघ की ओर से चिकित्सा भत्ता बढ़ाने की मांग सरकार से की गई है। बैठक में सर्वप्रथम प्रकाश चंद, टेक चंद, शौरी देवी को सदस्यता दी गई। खंड प्रधान ने उपस्थित सदस्यों को चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके बाद पेंशनरों की लंबित मांगों एवं समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया गया। सरकार की ओर से चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। आग्रह किया गया कि पेंशनरों को संशोधित पेंशन और महंगाई भत्ते की बकाया देय राशि, लीव इनकैशमेंट, ग्रेच्युटी और कम्युटेशन आदि का भुगतान एकमुश्त किया जाए। साथ ही उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए सरकार से मांग उठाई कि पेंशनरों के लंबित चिकित्सा बिलों के शीघ्र भुगतान के लिए बजट जारी किया जाए ताकि लंबित बिलों का भुगतान हो सके। बैठक में करीब 90 पेंशनरों ने भाग लिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:53 IST
पेंशनरों के चिकित्सा बिलों को बजट जारी करे सरकार : रणजीत #GovernmentShouldReleaseBudgetForMedicalBillsOfPensioners:Ranjit #SubahSamachar