बुजुर्गों की पेंशन बहाल करे सरकार : राजेंद्र

सुक्खु सरकार करीबी मित्रों पर लुटा रही सरकारी खजानासंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। प्रदेश सरकार की बेरुखी और लापरवाह नीतियों के चलते हजारों बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन से वंचित होना पड़ रहा है। पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सुक्खू सरकार अपने करीबी मित्रों पर सरकारी खजाना लुटाने में व्यस्त है, लेकिन बुजुर्गों को छह महीने से उनकी पेंशन तक नहीं दी जा रही। जब सरकार के पास अपने खास लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पैसा है, तो बुजुर्गों की पेंशन रोकने की क्या मजबूरी है। उन्होंने कहा कि कई बुजुर्गों का भरण-पोषण पूरी तरह से इसी पेंशन पर निर्भर करता है। यह सरकार न सिर्फ बुजुर्गों को तंग कर रही है, बल्कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों का बकाया भी नहीं चुका रही है। अगर सरकार जल्द ही बुजुर्गों की पेंशन बहाल नहीं करती, तो जनता इसका करारा जवाब देने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की अनदेखी करना सरकार की सबसे बड़ी भूल साबित होगी। उन्होंने सुक्खू सरकार से तुरंत बुढ़ापा पेंशन बहाल करने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बुजुर्गों की पेंशन बहाल करे सरकार : राजेंद्र #GovernmentShouldRestorePensionOfTheElderly:Rajendra #SubahSamachar