सीयू के धर्मशाला कैंपस निर्माण में गंभीरता दिखाए सरकार : जयराम

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री कांगड़ा के मुद्दों का समाधान करें और विकास की पटरी से उतर रहे प्रदेश की वास्तविक चिंताओं पर ध्यान दें। एक के बाद एक कई डेडलाइन समाप्त हो गईं, मगर केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस के निर्माण का रास्ता अभी भी साफ नहीं हो सका है। इसलिए प्रमुखता के आधार पर धर्मशाला कैंपस के निर्माण की राह तुरंत स्पष्ट करे। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार ने अपने कार्यकाल का आधे से अधिक समय लोगों के मुद्दों को नजरअंदाज करने में निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि मात्र 30 करोड़ रुपये उपलब्ध न करवाने की वजह से सीयू के धर्मशाला कैंपस का निर्माण कार्य रुका पड़ा है, जबकि यह परियोजना धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में विकास को गति देने वाली है। कार्य रोकने के पीछे उनकी क्या मंशा है, लोग यह जानना चाहते हैं।सरकार कांगड़ा को पर्यटन राजधानी घोषित करने की घोषणाएं तो कर रही है, लेकिन वास्तविक विकास लाने वाली परियोजनाओं को रोक कर खड़ा कर दिया गया है। पूर्व सीएम ने पंचायत पुनर्गठन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक साल पहले ही सरकार को पुनर्गठन के लिए पत्र लिख चुका था, इसके बावजूद अब जाकर पत्र जारी किया गया। ऐसे में आरक्षण रोस्टर अभी तक जारी न होना सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है। उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार 90 दिन पहले ही आरक्षण रोस्टर जारी करना पड़ता है। उन्होंने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री पंचायत चुनाव समय पर करवाएंगे या फिर हर बार की तरह इस विषय पर भी झूठ बोल कर जनता को गुमराह किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सीयू के धर्मशाला कैंपस निर्माण में गंभीरता दिखाए सरकार : जयराम #KangraNews #TodayKangraNews #KangreaTodayNews #SubahSamachar