किसानों को फसल का पूरा दाम दिलाने को कदम उठाए सरकार : तोगड़िया

रामपुर मनिहारान (सहारनपुर)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि खेतों में मेहनत कर पसीना बहाने वाला किसान चाहता है कि उसे उसकी फसल का पूरा दाम मिले। सरकार को इसके लिए उचित कदम उठाने चाहिए। शनिवार सुबह नितिन पंवार के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में डाॅॅ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि किसान रात भर जागकर जंगली और छुट्टा पशुओं से अपनी फसल बचाने को मशक्कत कर रहा है। सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड में स्थित श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल नहीं बनाकर तीर्थक्षेत्र रहने दें। हिंदुस्तान में आमदनी का केंद्र तीर्थ यात्रा है। सबसे ज्यादा आमदनी तीर्थ स्थलों पर होती है। उन्होंने बताया कि वे हिंदू बेटों को घर, शिक्षा, रोजगार, किसानों को फसल का पूरा दाम दिलाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। बताया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के जिलों से होकर उनकी यात्रा 31 जनवरी को गोरखपुर पहुंचेगी। इस मौके पर प्रमोद, बृजेश राणा, विनीत पंवार, जितेंद्र पंवार, सोनू तोमर, नितिन पंवार, विकास सैनी, शिव कुमार आदि मौजूद रहे। इससे पहले शुक्रवार रात नगर में पहुंचने पर डाॅ. प्रवीण तोगड़िया का बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




किसानों को फसल का पूरा दाम दिलाने को कदम उठाए सरकार : तोगड़िया #GovernmentShouldTakeStepsToGetFullPriceOfTheCropToTheFarmers:Togadia #SubahSamachar