Mahadev Betting App case: 'सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए', महादेव बेटिंग ऐप मामले पर बोले अरुण गोविल
मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने शुक्रवार को कहा कि महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। गोविल ने कहा, "महादेव ऐप विवादों में रहा है और बॉलीवुड से लेकर छत्तीसगढ़ के नेताओं तक से इस मामले में पूछताछ की गई है। सरकार को उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। युवा देश का भविष्य हैं और अगर वे इसमें शामिल हो रहे हैं, आत्महत्या कर रहे हैं, तो देश का भविष्य उज्ज्वल नहीं होगा। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।" बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने महादेव सट्टेबाजी एप घोटाल में दर्ज की गई एफआईआर में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को एक आरोपी के रूप में नामित किया है। सीबीआई ने कहा है कि बघेल घोटाले के लाभार्थियों में से एक हैं। सीबीआई ने कहा है कि बघेल घोटाले के लाभार्थियों में से एक हैं। इससे पहले, छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस घोटाले में दर्ज एफआईआर में बघेल का नाम शामिल था। ईओडब्ल्यू ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से इस मामले में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी। यह भी पढ़ें:Heat Wave: उत्तर पश्चिम भारत में छह दिन लू, हिमाचल से हरियाणा तक आसमान से बरसेगी आग; दक्षिण भारत में बारिश
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 07:55 IST
Mahadev Betting App case: 'सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए', महादेव बेटिंग ऐप मामले पर बोले अरुण गोविल #CityStates #DelhiNcr #ArunGovil #MahadevBettingAppCase #Bjp #SubahSamachar