Hamirpur (Himachal) News: विकास खंड कार्यालय बिझड़ी में धूल फांक रही सरकारी गाड़ी
बिझड़ी(हमीरपुर)। खंड विकास अधिकारी कार्यालय बिझड़ी में विकास अधिकारी के लिए एक वर्ष से कोई गाड़ी उपलब्ध नहीं है। जो गाड़ी उपलब्ध थी, उसकी भी समय अवधि खत्म हो चुकी है। खंड कार्यालय में अब यह गाड़ी धूल फांक रही है। इस गाड़ी का चालक भी एक वर्ष पहले सेवानिवृत्त हो चुका है। उसके बाद इस गाड़ी की आरसी भी खत्म हो गई। वहीं अभी तक कार्यालय के लिए कोई भी नई गाड़ी स्वीकृत नहीं हुई है। यह गाड़ी न तो इस्तेमाल हो पा रही है और न ही इसकी जगह नई गाड़ी स्वीकृत हो रही है। विकास खंड अधिकारियों को फील्ड वर्क के लिए जगह-जगह जाना पड़ता है। ऐसे में उनके लिए सरकार द्वारा एक गाड़ी स्वीकृत की जाती है लेकिन यहां पर कोई भी गाड़ी नहीं है। इस बारे खंड विकास अधिकारी बिझड़ी रमेश कुमार ने व्यस्तता जाहिर की है। उन्होंने इस बारे में कोई वाजिब जवाब नहीं दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 23:58 IST
Hamirpur (Himachal) News: विकास खंड कार्यालय बिझड़ी में धूल फांक रही सरकारी गाड़ी #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #Update #News #SubahSamachar