LPG: एलपीजी पर नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, सार्वजनिक तेल कंपनियों को दे सकती है 35 हजार करोड़ तक की सब्सिडी
सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को हुए नुकसान के लिए 30 से 35 हजार की सब्सिडी दे सकती है। इंडियन ऑलय कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) को पिछले 15 महीनों में लागत से कम कीमत पर एलपीजी बेचने के लिए यह भरपाई की जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। (यह खबर अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:40 IST
LPG: एलपीजी पर नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, सार्वजनिक तेल कंपनियों को दे सकती है 35 हजार करोड़ तक की सब्सिडी #BusinessDiary #National #Lpg #IndianOilCorporation #BharatPetroleum #HindustanPetroleum #FinanceMinistry #SubahSamachar