बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सरकार की ठोस पहल : उपायुक्त

इंदिरा गांधी सुख सुरक्षा योजना बेटियों को प्रदान करेगी आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षासंवाद न्यूज एजेंसीऊना। बेटियां केवल परिवार की नहीं, बल्कि समाज की नींव होती हैं। उनके सुरक्षित, स्वस्थ और सशक्त जीवन के बिना किसी भी प्रगतिशील समाज की कल्पना अधूरी है। प्रदेश सरकार इसी दृष्टिकोण के साथ महिलाओं और बालिकाओं के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए सरकार ने इंदिरा गांधी सुख सुरक्षा योजना शुरू की है।उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि इस योजना को ऊना जिले में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। हमारी टीम यह सुनिश्चित करेगी कि योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को मिले। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र बालिका इस योजना के दायरे से बाहर न रहे और उन्हें एक सुरक्षित एवं उज्ज्वल भविष्य मिले। यह योजना बेटियों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण को समर्पित है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना के माध्यम से सरकार का मुख्य उद्देश्य बेटियों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इससे न केवल उनके स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार होगा, बल्कि उन्हें अपने भविष्य की योजनाओं को साकार करने में भी सहायता मिलेगी । यह योजना प्रदेश सरकार की एक ऐसी दूरदर्शी पहल है जो बेटियों को सुरक्षित भविष्य की गारंटी देने के साथ ही उनके सशक्तीकरण में मददगार होगी।ये हैं योजना की विशेषताएंप्रदेश सरकार ने इंदिरा गांधी सुख सुरक्षा योजना को बीपीएल परिवारों में जन्म लेने वाली दो बालिकाओं के लिए शुरू किया है। इस योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित होगा और यह बेटी है अनमोल योजना को भी और अधिक सशक्त बनाएगी। इस योजना के तहत बालिका के जन्म पर 25 हजार रुपये की राशि बीमा कंपनी में जमा की जाएगी। बालिका के माता-पिता को प्रति अभिभावक 2 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया जाएगा। बीमा की मैच्योरिटी पर यह राशि बालिका को 18 वर्ष की आयु से 27 वर्ष तक उसकी इच्छा अनुसार प्रदान की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सरकार की ठोस पहल : उपायुक्त #Government'sConcreteInitiativeTowardsBrightFutureOfDaughters:DeputyCommissioner #SubahSamachar