उपनल कर्मियों के मामले में सरकार की नीयत साफ : चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि उपनलकर्मियों के मामले में सरकार की नीयत साफ है। जल्दी ही इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। चौहान ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उपनल कार्मिकों को न्यूनतम वेतन एवं महंगाई भत्ता देने के संबंध में सरकार विचार कर रही है। उनके हक में न्यायसंगत निर्णय लिया जाएगा। इससे जुड़े सभी मुद्दों पर विमर्श के लिए हितधारकों से वार्ता की जाएगी। निर्णय के लिए कैबिनेट ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की उप समिति गठित की है। दो माह में उपसमिति अपनी रिपोर्ट देगी। उन्होंने सभी उपनल कर्मियों को धैर्य और अनुशासन बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें आंदोलन के बजाय वार्ता का रास्ता अपनाना चाहिए। कांग्रेस कार्यकाल में ही उपनल कर्मियों के मामले को उलझाया गया लेकिन भाजपा हर कड़ी को सुलझाकर उनके साथ न्याय करने को प्रतिबद्ध है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उपनल कर्मियों के मामले में सरकार की नीयत साफ : चौहान #Government'sIntentionsAreClearInTheMatterOfUPNLEmployees:Chauhan #SubahSamachar