युवाओं के कौशल के अनुरूप रोजगार दिलाना सरकार की प्राथमिकता : राजेश

जोगिंद्रनगर (मंडी)। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बुधवार को आईटीआई जोगिंद्रनगर का निरीक्षण किया और संस्थान की सुविधाओं व संसाधनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को कौशल आधारित रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में ड्रोन तकनीक, डेटा साइंस और रोबोटिक्स जैसे आधुनिक कोर्स शुरू करने के लिए आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों के ढांचे का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।मंत्री ने कहा कि मंडी जिले समेत जोगिंद्रनगर आईटीआई में नए कोर्स शुरू करने की प्रक्रिया जारी है और इसके लिए पत्राचार किया जा रहा है। फिलहाल संस्थान में नौ व्यावसायिक यूनिटों के तहत 18 कोर्स संचालित हो रहे हैं, जिनमें युवा-युवतियां तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए सरकार ने तमाम सुविधाओं और संसाधनों को बढ़ाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है।इससे पहले कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने आईटीआई जोगिंद्रनगर में ड्राफ्टमैन सिविल, ड्रोन और सोलर तकनीक के कोर्स जल्द शुरू करने की मांग उठाई। साथ ही कर्मचारियों के पदों में वृद्धि का प्रस्ताव भी सौंपा, जिसे मंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान आईटीआई के तकनीकी कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री से चर्चा की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 19:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




युवाओं के कौशल के अनुरूप रोजगार दिलाना सरकार की प्राथमिकता : राजेश #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar