Amar Ujala Jyotish Mahakumbh: ग्राफिक एरा में ज्योतिष महाकुंभ का शंखनाद, राज्यपाल ने किया शुभारंभ, तस्वीरें

पांचवें अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ का शंखनाद रविवार को सुबह नौ बजे हुआ। राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की ओर से कार्यक्रम उद्घाटन किया गया। इसके बाद देश के नामी ज्योतिषी आम लोगों को निशुल्क परामर्श देंगे। ग्राफिक एरा डीम्ड विवि क्लेमेंटटाउन में होने वाले ज्योतिष महाकुंभ में रविवार को निशुल्क परामर्श का मौका मिलेगा। इसमें जिन्होंने मोबाइल नंबर 9982997577 पर मिसकॉल किया है, वह पहले ज्योतिषीय परामर्श पा सकेंगे। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मौका मिलेगा। मुफ्त कुंडली बनवाएं अगर आपके पास सही जन्म तिथि, जन्म समय और जन्म स्थान की जानकारी है तो आप मौके पर निशुल्क कुंडली बनवा सकते हैं। अगर सही जन्म समय आदि नहीं है तो आप अपनी प्रश्न कुंडली निशुल्क बनवाकर उस प्रश्न विशेष का जवाब ज्योतिषियों से पा सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 09:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amar Ujala Jyotish Mahakumbh: ग्राफिक एरा में ज्योतिष महाकुंभ का शंखनाद, राज्यपाल ने किया शुभारंभ, तस्वीरें #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #JyotishMahakumbh2022 #Astrology #AmarUjalaJyotishMahakumbh #ज्योतिषमहाकुंभ #Governor #SubahSamachar