गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: राज्यपाल रमेन डेका का जीपीएम दौरा,विकास कार्यों की समीक्षा के बाद बदला यात्रा कार्यक्रम
राज्यपाल रमेन डेका आज एक दिवसीय दौरे पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे सबसे पहले गौरेला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। अल्प विश्राम के बाद राज्यपाल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यों व शासन की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। राज्यपाल ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। दौरे के उपरांत तय कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें सड़क मार्ग से रायपुर लौटना था, लेकिन निर्माणाधीन नेशनल हाइवे-45 और सड़कों की खराब स्थिति को देखते हुए उन्होंने यात्रा कार्यक्रम में तत्काल बदलाव किया। इसके बाद वे पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहीं से रेल मार्ग द्वारा रायपुर के लिए रवाना हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 17:25 IST
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: राज्यपाल रमेन डेका का जीपीएम दौरा,विकास कार्यों की समीक्षा के बाद बदला यात्रा कार्यक्रम #CityStates #Chhattisgarh #Gorella-pendra-marwahi #SubahSamachar