Tamil Nadu: तमिलनाडु की तुलना में थमिझगम को उपयुक्त बताने वाले राज्यपाल के बयान पर छिड़ा विवाद, फैला रहे भ्रम
राज्यपाल आरएन रवि ने तमिलनाडु की जगह राज्य का नामथमिझगम को ज्यादा उपयुक्त बताया। राज्यपाल के इस बयान के बादविवाद खड़ा हो गया है।डीएमके सांसद टीआर बालू ने निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल रवि को भाजपा केदूसरे प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर काम करना बंद कर देना चाहिए।राज्यपाल रवि भ्रम, अलगाव पैदा करने के लिए आए दिनविवादास्पद टिप्पणियां करते हैं। इससे पहले बुधवार को काशी-तमिल संगमम के आयोजकों और स्वयंसेवकों को सम्मानित करने के लिए राजभवन में आयोजित एक समारोह में बोलते हुए राज्यपाल रवि ने कहा, दुर्भाग्य से तमिलनाडु में एक प्रतिगामी राजनीति रही है कि हम द्रविड़ हैं, और संविधान के आधार पर एक साथ लाया गया है। आधी सदी में पूरी कोशिश की गई है कि इस नैरेटिव को पुष्ट किया जाए कि हम राष्ट्र का हिस्सा नहीं हैं, राष्ट्र का अभिन्न अंग हैं। यहां तक कि एक अलग तरह का नैरेटिव भी बनाया गया है। राज्यपाल ने कहा कि तमिलनाडु वह भूमि है जो भारत की आत्मा को धारण करती है। यह भारत की पहचान है। वास्तव में थमिझगम इसे कहने के लिए अधिक उपयुक्त शब्द होगा। राज्यपाल के भाषण के बाद तमिलनाडु की तुलना में थमिझगम अधिक उपयुक्त है ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। डीएमके आईटी विंग और द्रविड़ समर्थकों ने उनकी टिप्पणी अपना आक्रोश जाहिर किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 00:41 IST
Tamil Nadu: तमिलनाडु की तुलना में थमिझगम को उपयुक्त बताने वाले राज्यपाल के बयान पर छिड़ा विवाद, फैला रहे भ्रम #IndiaNews #National #SubahSamachar