Govt Jobs: होली से पहले सरकारी नौकरियों के रिजल्ट की भरमार! पिछले 24 घंटों में 97 हजार+ पदों का आया परिणाम

Government Jobs Results: भारत में सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए होली का तोहफा आ चुका है। पिछले 24 घंटों में 97,298 सरकारी नौकरियों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जिससे लाखों युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। इनमें से प्रमुख रिजल्ट्स एसएससी एमटीएस, एसएससी सीजीएल, यूपी कांस्टेबल और एमपी कांस्टेबल के हैं। इन चार प्रमुख परीक्षाओं का परिणाम मिलाकर कुल 97,298 सरकारी नौकरी के अवसर जारी किए गए हैं। यह भर्तियां लाखों उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर बनकर आई हैं और इस बार होली से पहले यह रिजल्ट्स उन युवाओं के लिए एक शानदार तोहफा साबित हो रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 14, 2025, 13:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Govt Jobs: होली से पहले सरकारी नौकरियों के रिजल्ट की भरमार! पिछले 24 घंटों में 97 हजार+ पदों का आया परिणाम #GovernmentJobs #National #GovtJobs #SscMtsResult2024 #SscCglFinalResult2024 #UpConstableResult #MpConstableResult #SubahSamachar