उपलब्धि : सरकारी स्कूल के छोटे बच्चों ने किया बड़ा कमाल, गुड टच-बैड टच की जागरूकता के लिए बनाया प्लेटफॉर्म
देश में तेजी से फैलते स्टार्टअप कल्चर में अब स्कूलों से ही इनोवेशन को बढ़ावा दिया जाने लगा है। इसकी बानगी बना बीएमसी द्वारा संचालित तिलक नगर का सरकारी स्कूल। सरकारी स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चे ऐसे-ऐसे इनोवेशन कर रहे हैं, जिन्हें देखकर बड़े-बड़े लोग हैरान रह जाते हैं। कुछ बच्चों ने ऐसा सेंसर बनाया है जिससे गैस सिलेंडर खत्म होने से पहले ही आपको अलर्ट मिल जाएगा। वहीं, कुछ बच्चों ने पानी की बर्बादी को कम करने, गुड और बैड टच यानी अच्छे और बुरी नीयत से छूने के तरीकों के बारे में दूसरे बच्चों को जागरूक करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया है। हैरानी की बात यह है कि ये बच्चे अभी सरकारी स्कूल के है और कक्षा आठवीं तक में ही पढ़ रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 22:58 IST
उपलब्धि : सरकारी स्कूल के छोटे बच्चों ने किया बड़ा कमाल, गुड टच-बैड टच की जागरूकता के लिए बनाया प्लेटफॉर्म #SuccessStories #Education #National #GovtSchools #BadTouch #GoodTouch #MakersFactory #SubahSamachar