Bijnor News: हल्दौर - बिलाई चीनी मिल पर 14वें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन
संवाद न्यूज एजेंसीहल्दौर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की ओर से किसानों के गन्ने का मय ब्याज सहित समस्त बकाया भुगतान को लेकर बिलाई चीनी मिल पर 14 वें दिन क्रमिक अनशन जारी रहा। रविवार को 14 वें दिन संगठन के जिला महामंत्री ऋषिपाल महाराज, हल्दौर ब्लॉक उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह, पवन कुमार, पतराम सिंह, धनपाल सिंह ने क्रमिक अनशन शुरू किया। सतपाल सिंह, सागर सिंह, मनोज कुमार, फखरुद्दीन, निजामुद्दीन रहे, व अध्यक्षता जयपाल सिंह ने किया। संगठन के जिला संयोजक भीम सिंह, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ बिट्टू, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव कैलाश लांबा, जिला महासचिव वेदप्रकाश चौधरी ने कहा कि 16 जनवरी सोमवार ( आज ) को मिल गेट पर आयोजित महापंचायत के लिए छह टीमों को गठित कर किसानों से संपर्क कर भारी संख्या में पहुंचने के लिए संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कई गांवों में भ्रमण के लिए भेजा गया है। खारी, मोहनपुर चांदा नंगली, शाहनगर, अम्हेड़ा, शफीपुर नंगली, नांगलजट, तकीपुरा आदि समेत समेत दर्जनों गांवों में आईटी सेल मुरादाबाद मंडल प्रभारी गौरव कुमार, युवा जिलाध्यक्ष योगेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू, जिला कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी, हल्दौर ब्लॉक अध्यक्ष सुजान सिंह, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर नरेंद्र सिंह, मुनेश त्यागी, राजपाल भगत आदि ने भ्रमण कर किसानों से भारी तादाद में पहुंचने की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 23:42 IST
Bijnor News: हल्दौर - बिलाई चीनी मिल पर 14वें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन #GradualFastContinuesOn14thDayAtBilaiSugarMill #SubahSamachar