सियासत:मेरठ-सहारनपुर खंड में सियासी गर्माहट, स्नातक सीट पर फिर छिड़ी दावेदारी की जंग, शिक्षक नेता कर रहे रुख
मेरठ-सहारनपुर खंड में शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनावों की बिसात एक बार फिर सजी है लेकिन इस बार माहौल पहले जैसा शांत नहीं। सियासी हलकों में उथल-पुथल है, समीकरण बदल रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात ये कि शिक्षक राजनीति कभी इस सीट की धुरी मानी जाती थी, अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ती दिख रही है।नतीजजन, शिक्षक नेता सीधे राजनीतिक दलों के दरवाजे खटखटा रहे हैं। सबसे ज्यादा नजरें टिकी हैं भाजपा पर, जिसकी पिछले चुनावों में यहां दोहरी जीत ने खेल ही बदल दिया था। यह भी पढ़ें:Meerut:माननीयों की सवारी, बढ़ती गई रोडवेज की उधारी-45 साल दौड़ती रहीं VIP कारें, 8 करोड़ का बिल अटका
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 11:00 IST
सियासत:मेरठ-सहारनपुर खंड में सियासी गर्माहट, स्नातक सीट पर फिर छिड़ी दावेदारी की जंग, शिक्षक नेता कर रहे रुख #CityStates #Meerut #मेरठ-सहारनपुरखंड #स्नातकएमएलसीचुनाव #शिक्षकराजनीति #GraduateMlcSeat #BjpTicketRace #SushilKumarSingh #IndreshAdhana #UpPolitics #SubahSamachar
