भाजपा सरकार में स्नातक पास युवा बेरोजगार : मौर्य
भाजपा सरकार में स्नातक पास युवा बेरोजगार : मौर्यस्नातक एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने की बैठक संवाद न्यूज एजेंसी संतकबीरनगर। गोरखपुर-अयोध्या स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए शुक्रवार को सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में स्नातक पास युवा बेरोजगार हैं। मौर्य ने कहा कि भाजपा झूठ के बल पर सत्ता में आई है। स्नातक एमएलसी चुनाव एक सुनहरा मौका है। पार्टी से घोषित प्रत्याशी करुणा कांत मौर्य को विजयी बनाकर सदन में भेजने का काम स्नातक मतदाता ही करेंगे, जिससे उनकी आवाज सदन में मजबूती से उठाई जा सके।पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि जिले के स्नातक मतदाता सपा प्रत्याशी के पक्ष में अपना मत देंगे। बैठक को पार्टी प्रत्याशी करुणा कांत मौर्य, जयराम पांडेय, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, जिलाध्यक्ष गौहर अली खां आदि ने संबोधित किया। इस दौरान पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान, सुनील सिंह, केडी यादव, रामदरश यादव, राजमन यादव, राहुल यादव बादल, इंदल यादव, प्रिया पाठक आदि मौजूद रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 23:42 IST
भाजपा सरकार में स्नातक पास युवा बेरोजगार : मौर्य #GraduatePassYouthUnemployedInBJPGovernment:Maurya #SubahSamachar