Aligarh News: स्नातक व परास्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं खत्म, 15 जनवरी तक रहेगा अवकाश
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ से संबद्ध महाविद्यालयों में मंगलवार को स्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न हो र्गईं। 11 से 15 जनवरी तकर सेमेस्टर ब्रेक घोषित किया गया है। कुलपति प्रो. चंद्रशेखर ने परीक्षा संपन्न होने पर सभी प्राचार्यों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग मिलकर सकारात्मक ढंग से कार्य करते हुए विश्वविद्यालय को एक नई ऊंचाई तक ले जाएंगे, जो अन्य विश्वविद्यालयों के लिए प्रेरणा स्रोत व अनुकरणीय होगा। उन्होंने डीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजकुमार वर्मा के संयोजन की सराहना की। नोडल प्रभारी प्रो. महमूद आलम, परीक्षा प्रभारी प्रो. आस्तिक कुमार वत्स व परीक्षा समिति के सभी सदस्यों व शिक्षकों की प्रशंसा की। इसी क्रम में कुलपति को उनके कार्यालय पर प्रो. महमूद आलम, डॉ. सुभाष चौधरी, डॉ. अंजना कुमारी, डॉ. अनिल वार्ष्णेय, डॉ. नीरू वार्ष्णेय, डॉ. रजनी वार्ष्णेय, डॉ. वी पी पांडेय ने पुष्प गुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:57 IST
Aligarh News: स्नातक व परास्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं खत्म, 15 जनवरी तक रहेगा अवकाश #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Rmpsu #RajaMahendraPratapSinghUniversity #Graduation #Masters #AligarhNews #DsCollegeAligarh #SvCollege #TrCollegeAligarh #SubahSamachar