Ayodhya News: ग्राम पंचायत असकरनपुर को मिला दूसरा स्थान
बीकापुर। भारतीय गुणवत्ता परिषद की ओर से संचालित सरपंच संवाद एप के लीडरबोर्ड में बीकापुर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत असकरनपुर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके पहले ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यहां की महिला ग्राम प्रधान आशा देवी को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार भी मिल चुका है। असकरनपुर ग्राम पंचायत की महिला प्रधान आशा देवी की ओर से ग्राम पंचायत में कराए गए अलग तरह के विकास कार्यों की लोगों में चर्चा है। उन्होंने ग्राम पंचायत को डिजिटल विलेज बनाने का संकल्प लिया है। सकारात्मक सोच के साथ डिजिटल विलेज बनाने की दिशा में पहला कदम गांव में फ्री वाई-फाई की स्थापना है। इसके अंतर्गत गांव में 20 हॉट स्पॉट चिन्हित करते हुए वाई-फाई के लिए एयर फाइबर लगाए गए हैं। ग्राम प्रधान की ओर से पंचायत भवन पर फ्री वाई-फाई से युक्त वातानुकूलित डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। जहां गांव के बच्चे दिन के अलावा रात में भी रहकर पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इसमें तीन एसी भी लगे हैं। पंचायत भवन को सौर ऊर्जा से भी संचालित किए जाने की योजना है। पंचायत भवन परिसर में खास लुक में बना स्विमिंग पूल आकर्षण का केंद्र है। सुविधायुक्त खास लुक में भव्य एवं स्वच्छ ग्राम सचिवालय, जन सेवा केंद्र, एकीकृत कूड़ा प्रबंधन केंद्र, पंचायत मंडपम, हरा भरा पार्क, साफ सुथरा खेल का मैदान, अमृत सरोवर, आयुष वाटिका आदि ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में अलग पहचान दिला रहे है। ग्राम प्रधान आशा देवी और उनके पुत्र अजय तिवारी की सकारात्मक सोच के चलते असकरनपुर ग्राम पंचायत को वर्ष 2024 में आईएसओ का प्रमाण पत्र भी मिल चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:42 IST
Ayodhya News: ग्राम पंचायत असकरनपुर को मिला दूसरा स्थान #GramPanchayatAskaranpurGotSecondPlace #SubahSamachar
