ग्राम पंचायत सहायकों का क्रॉप सर्वे से इन्कार

मवाना। ग्राम पंचायत सहायकों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर अन्य विभागों का कार्य नहीं कराए जाने की मांग की है। एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार सचिन चौधरी को दिए ज्ञापन में कहा है कि वह लोग हस्तिनापुर ब्लाक के सभी ग्राम पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत हैं। उन पर कृषि विभाग के क्राॅप सर्वे कराने के लिए दबाव डाला जा रहा है। जबकि उनकी नियुक्ति पंचायत राज विभाग के कार्य करने के लिए हुई है। ज्ञापन में मांग की गई है कि उनसे अन्य विभागों में कार्य न कराया जाए। ज्ञापन पर दीपक कुमार, गोल्डी मावी, पलक धामा, दिनेश कुमार, साक्षी, बबीता, नीतू आदि के नाम हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ग्राम पंचायत सहायकों का क्रॉप सर्वे से इन्कार #GramPanchayatAssistantsRefuseToDoCropSurvey #SubahSamachar