Etah News: ग्राम पंचायत नवादा में गंदगी की भरमार, राह गुजरना मुश्किल
फोटो-2ग्राम पंचायत नवादा में गंदगी की भरमार, गुजरना मुश्किलपिछले तीन माह से सफाई कर्मचारी नदारद, नालियां चोकसंवाद न्यूज एजेंसीएटा। विकासखंड सकीट क्षेत्र की ग्राम पंचायत नवादा के गांव देवपुरा, पुरसारी में गंदगी की भरमार है। इसकी वजह से लोगों का राह गुजरना मुश्किल है। यहां तीन माह से सफाई कर्मचारी सफाई के लिए नहीं पहुंचे रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि पिछले तीन माह से सफाई कर्मचारी सफाई करने के लिए नहीं आते हैं। इसकी वजह से गलियों में नाली चोक के साथ घास भी उपज आई है। रात को निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं शीलमपुरा में भी कई जगह नालियां चोक पड़ी हैं जिससे लोगों को निकलने में दिक्कत होती है।गांव में पिछले तीन माह से सफाई कर्मचारी सफाई करने के लिए नहीं आए हैं। इसकी वजह से नालियां चोक पड़ी हुईं हैं। - रामानंद यादव, देवपुरासफाई कर्मचारी के न आने से गंदगी की भरमार है। गलियों में ही घास उपजने लगी है इससे रात को निकलने में डर लगता है। - लायक सिंह, देवपुरा ग्राम पंचायत नवादा में सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं। सचिव को निर्देश दिए जाएंगे और सफाई कर्मचारी भेजे जाएंगे। अगर सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। - केके सिंह चौहान, जिला पंचायती राज अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:43 IST
Etah News: ग्राम पंचायत नवादा में गंदगी की भरमार, राह गुजरना मुश्किल # #KasganjNews #AmarUjala #CleaningStaffAbsentForLastThreeMonths #DrainsChoked #SubahSamachar