Deoria News: आचरण ठीक नहीं मिलने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

आचरण ठीक नहीं मिलने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबितदेवरिया। अभिलेखों को अपने पास रखकर छेड़छाड़ करने का आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर भाटपाररानी में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी को जिलाधिकारी की संस्तुति पर डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है।डीपीआरओ अविनाश कुमार ने बताया है कि भाटपाररानी ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी बृजनंदन श्रीवास्तव ने जानबूझकर बिना अनुमति के सेवा पुस्तिका एवं व्यक्तिगत पत्रावली को अपने पास रखा और उससे छेड़छाड़ की। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में जांच की कार्रवाई पूरी करने के लिए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) गौरी बाजार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। वह जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट एक माह में प्रस्तुत करेंगे। निलंबन अवधि में बृजनंदन श्रीवास्तव कार्यालय सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) गौरी बाजार से संबद्ध रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: आचरण ठीक नहीं मिलने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित #GramPanchayatOfficerSuspendedForNotGettingProperConduct #SubahSamachar