मुंबई में एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में क्रेजी हुए फैंस, मलाइका से विद्या तक; ये सितारे भी हुए शामिल
कल बुधवार की शाम मुंबई में ग्लोबल पॉप स्टार एनरिक इग्लेसियस का कॉन्सर्ट काफी शानदार रहा। यहां मुंबई ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के इलाकों से भी म्यूजिक के दीवाने पहुंचे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कॉन्सर्ट में करीब 25000 फैंस का जुटान हुआ। एनरिक ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान 'हीरो' और 'बैलामोस' जैसे अपने क्लासिक हिट्स से हजारों फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 09:51 IST
मुंबई में एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में क्रेजी हुए फैंस, मलाइका से विद्या तक; ये सितारे भी हुए शामिल #Entertainment #National #EnriqueIglesias #EnriqueIglesiasConcert #एनरिकइग्लेसियस #एनरिकइग्लेसियसकॉन्सर्ट #SubahSamachar
