Ricky Kej: रिकी केज ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, बोले- मुझे सरकार पर है पूरा भरोसा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। तीन बार के ग्रैमी विजेता संगीतकार रिकी केज ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह भारत सरकार के हर फैसले के साथ हैं। मंगलवार को पहलगाम के बैसारन घास के मैदान में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। वहीं, कई लोग घायल भी हुए थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद क्षेत्र में सबसे खतरनाक घटनाओं में से एक है। Juhi Babbar:'ओटीटी के दौर में सस्ती लोकप्रियता के पीछे भाग रहे', थिएटर कलाकारों को जूही बब्बर ने दी ये सीख
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 07:31 IST
Ricky Kej: रिकी केज ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, बोले- मुझे सरकार पर है पूरा भरोसा #Entertainment #National #GrammyWinner #RickyKej #PahalgamTerrorAttack #SubahSamachar