Aligarh News: 74वें गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से मना लोकतंत्र का महापर्व, बसंत पंचमी पर हुआ सरस्वती पूजन
क्यामपुर स्थित नीहार मीरा नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 74 वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानाचार्या कल्पलता चंद्रहास ने ध्वजारोहण किया। बसंत पंचमी होने के कारण सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन किया गया। तदोपरांत बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राची, वर्षा, तेजस्विनी, अंशिका, रागिनी आदि बच्चों के देशभक्ति गीत, कविता, नाटिका, नृत्य ने सभी का मनमोह लिया। प्रधानाचार्या कल्पलता चंद्रहास ने बच्चों, शिक्षक- शिक्षिकाओं को संविधान के प्रस्तावना का संकल्प दिलाया। प्रधानाचार्या कल्पलता चंद्रहास ने कहा कि आज के देश का संविधान लागू हुआ। संविधान हमें भी जीवन में अनुशासन, नियम और कायदे से जीना सिखाता है। उप प्रधानाचार्या रीता शर्मा, झरना नीहार ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। छात्र भरत और छात्रा अंकिता ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान जीतेश कुमार, पूनम कुलश्रेष्ठ, सबा खान, मोनिका गुप्ता, रूचि वार्ष्णेय, प्रितम सिंह आदि मौजूद थे। कमालपुर रोड स्थित अथर्व इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस सेलिब्रेशन व बसंत पंचमी पूजा का आयोजन किया गया। स्कूल संस्थापक ठाकुर शीलेंद्र सिंह, निदेशक प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल देशभक्तिपूर्ण कर दिया। इस दौरान चेयरमैन अनुज प्रताप सिंह , प्रधानाचार्य डॉ. पूरनमल आदि उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन परिसर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने ध्वजारोहण किया। विवि कुलसचिव महेश कुमार ने संविधान का सम्मान करने तथा उसके अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। तदोपरांत मिष्ठान वितरित किया गया। शंकर विहार स्थित सर्वोदय सीनियर पब्लिक स्कूल में डीएस कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ एके तोमर एवं समाज सेवी डॉ केवी दुबे ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद अपने उद्बोधन में गणतंत्र पर्व एवं बसंत पंचमी के बारे में बताते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के नन्ने-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दीं। प्रबंधक ए के पाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंगलायतन विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. पी के दशोरा ने राष्ट्र ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के साथ ही सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और देश सेवा में बलिदान हुए रणबांकुरों को नमन किया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान की याद दिलाता है। क्योंकि आज के ही दिन हमने भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में निर्मित संविधान के नियमों में रहने का संकल्प लिया। आशीष, रूचि, आयुष, रिया, नंदिनी, जाहन्वी, प्रतीक्षा ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति से समा बांधा। पूजा भारद्वाज व लीना ने भाव नृत्य की प्रस्तुति दी। संचालन वीरप्रताप व याशिका ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, प्रो. वैंकट, प्रो. जयंती लाल जैन, प्रो. उल्लास गुरूदास, प्रो. अशोक पुरोहित, प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. सौरभ कुमार, डा. रामकुमार पाठक, डा. संतोष गौतम, मयंक प्रताप सिंह, तरूण शर्मा, निवेदन तौमर, शिशुपाल सिंह, विलास फालके, देवाशीष चक्रवर्ती आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 18:50 IST
Aligarh News: 74वें गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से मना लोकतंत्र का महापर्व, बसंत पंचमी पर हुआ सरस्वती पूजन #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #RepublicDay2023 #BasantPanchami2023 #GantantraDiwas2023 #AligarhNews #SubahSamachar