Chandauli News : नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत, बोले सभी के सहयोग से मजूबत होगा संगठन

जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय स्थित कार्यालय पर मंगलवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण का स्वागत किया। इस दौरान संगठन मजबूत करने और जन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया।वहीं सबसे पहले पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में जाकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। आपसी मतभेद भुलाकर संगठन को कार्यकर्ता मजबूत करें,ताकि कांग्रेस जनपद में मजबूत हो सके। जो मुझे जिम्मेदारी मिली है उसका निर्माण पूरी निष्ठा के साथ करूंगा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई कमी नहीं होगी है। इस दौरान देवेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र गौतम, सतीश बिंद, राधेश्याम यदुवंशी, नंदन कुमार,गंगाराम उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandauli News : नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत, बोले सभी के सहयोग से मजूबत होगा संगठन #CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliNews #ChandauliUpdate #ChandauliAdministration #ChandauliPolice #UpNews #SubahSamachar