गजब का हाल: हादसे में घायल दादी-नाती इलाज को तरस रहे...पहले ली जिम्मेदारी, अब मुकरा आरोपी

आगरा के शमसाबाद रोड पर 3 मार्च को शादी में शामिल होने के लिए पैदल जा रहे दादी-नाती को नशे में धुत बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। कुछ दिन इलाज कराने के बाद हादसा करने वाले ने हाथ खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। ये भी पढ़ें -CM Yogi:योगी के सरकार के 8 सालदावों में सबकुछ बेमिसाल, लेकिन आगरा में नहीं बदला हाल; रुके पड़े हैं ये काम टरकपुरा, बमरौली कटारा निवासी मछला देवी अपने नाती हर्ष के साथ पैदल दिगनेर शादी में जा रही थी। दिगनेर के पप्पू ने नशे में बाइक से दोनों में टक्कर मार दी। दोनों घायलों का इलाज जीआर अस्पताल में चला। मछला देवी के बेटे शिवम ने बताया कि कुछ दिन इलाज कराने के बाद पप्पू ने मना कर दिया। उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। बेटे और मां दोनों की हालत खराब है। पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिससे उसकी मदद हो सके। ताजगंज थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। ये भी पढ़ें -UP:विवाहिता के अंतिम संस्कार पर विवाद, इस बात को लेकर भिड़े मायके और ससुराल वालेलाश छोड़कर भागे

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 09:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गजब का हाल: हादसे में घायल दादी-नाती इलाज को तरस रहे...पहले ली जिम्मेदारी, अब मुकरा आरोपी #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar