UP: चाचा, चाची और दादी ने दिया बेइंतहा दर्द...ग्राफिक्स डिजाइनर ने इसलिए की आत्महत्या, वजह कर देगी हैरान
आगरा के थाना सदर क्षेत्र में राजेश्वर मंदिर के पास सोमवार को दुकान में ग्राफिक्स डिजाइनर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसमें दादी के साथ दोनों चाचा-चाची को आरोपी बनाया गया है। इन पर दुकान के विवाद में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। एमपी पुरा गुम्मट, ताजगंज निवासी सचिन राजेश्वर मंदिर के पास ग्राफिक्स डिजाइनिंग की दुकान चलाता था। उसके भाई संदीप ने आरोप लगाया था कि बड़े भाई को चाचा परेशान करते थे। दुकान पर कब्जा करना चाहते थे। उनके हिस्से की दुकानों के किरायेदारों से किराया वसूलकर रख लेते थे। विरोध पर पीटते थे। तीन दिन पहले भी मारपीट की थी। इससे भाई तनाव में आ गया। सोमवार को वह घर से दुकान पर आए। इसके बाद फेसबुक पर पोस्ट डाली। इसमें चाचा और दादी पर आरोप लगाया। कुछ देर बाद आत्महत्या कर ली। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन ने अंतिम संस्कार किया। बाद में थाना सदर में तहरीर दी। इसमें मां कमलेश ने देवर धर्मेन्द्र पुरी उर्फ राधे व देवेन्द्र पुरी उर्फ छोटू पर संपत्ति के लिए परेशान करने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि उनके उत्पीड़न से ही पति तहसीलपुरी परेशान थे। उनकी भी जान चली गई थी। उन्होंने ही बेटे सचिन को आत्महत्या के लिए उकसाया। उनका हिस्सा हड़पने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 08:30 IST
UP: चाचा, चाची और दादी ने दिया बेइंतहा दर्द...ग्राफिक्स डिजाइनर ने इसलिए की आत्महत्या, वजह कर देगी हैरान #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraSuicide #GraphicDesigner #PropertyDispute #FamilyFeud #FacebookPost #PoliceCase #UncleAuntGrandma #Investigation #आगराआत्महत्या #ग्राफिक्सडिजाइनर #SubahSamachar
