Noida News: समूह लोकनृत्य में ग्राफिक एरा, एकल नृत्य में देव संस्कृति विवि अव्वल

देहरादून। राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर ग्राफिक एरा विवि में राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। समूह लोक नृत्य श्रेणी में ग्राफिक एरा हिल विवि और एकल नृत्य श्रेणी में देव संस्कृति विवि ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में प्रदेश के 15 से अधिक विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लेकर उत्तराखंड की लोक-संस्कृति, नृत्य परंपराओं और विरासत की मनोहारी झलक मंच पर प्रस्तुत की। इसकी थीम उत्तराखंड की संस्कृति और लोकजीवन पर आधारित रही। प्रतिभागियों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी लोकनृत्यों को पारंपरिक वेशभूषा, लोक धुनों और पारंपरिक वाद्यों के साथ प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डाॅ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि उत्तराखंड की लोकनृत्य और लोकगीत हमारी सामूहिक पहचान का अभिन्न हिस्सा हैं। ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी जड़ों और संस्कृति से जोड़ते हैं। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा सचिव रंजीत सिन्हा, सहायक निदेशक दीपक पांडे, कुलपति डाॅ. नरपिंदर सिंह, कुलसचिव डाॅ. नरेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे। मा.सि.रि.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: समूह लोकनृत्य में ग्राफिक एरा, एकल नृत्य में देव संस्कृति विवि अव्वल #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #SubahSamachar