Bareilly News: रुविवि में ग्रेपलिंग प्रतियोगिता आज से, भाग लेंगी 15 राज्यों की टीमें
बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय को पहली बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी ग्रेपलिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। 18 से 22 फरवरी तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में यह प्रतियोगिता होगी। इसमें 15 राज्यों के 123 विश्वविद्यालयों से 64 पुरुष और 59 महिला टीमें भाग लेंगी।प्रतियोगिता की शुरुआत पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों से होगी। पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताएं 18 से 20 फरवरी तक और महिला वर्ग की 21 व 22 फरवरी को होंगी। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के साथ-साथ सहायक स्टाफ और रेफरी के रहने की व्यवस्था विश्वविद्यालय के परिसर में की गई है। रुविवि के क्रीड़ा सचिव प्रो. एसएस बेदी ने बताया कि सोमवार तक देशभर से 40 टीमों आ चुकी हैं। आयोजन के लिए क्रीड़ा परिषद सदस्य डॉ. अजीत कुमार, डाॅ. नीरज कुमार, डॉ. इंदरप्रीत कौर, डाॅ. इरम नईम, डॉ. अमित सिंह, तपन वर्मा, जहीर अहमद आदि को जिम्मेदारी दी गई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 02:36 IST
Bareilly News: रुविवि में ग्रेपलिंग प्रतियोगिता आज से, भाग लेंगी 15 राज्यों की टीमें #GrapplingCompetitionInRUVFromToday #TeamsFrom15StatesWillParticipate #SubahSamachar