सात दिन बाद भी खतरे में स्वीटी: हादसे के लिए जिम्मेदार कार चालक का कोई सुराग नहीं, सेंट्रो पर शक की सुई

31 दिसंबर की रातग्रेटर नोएडा केडेल्टा-1 गोलचक्कर के पास कार की टक्कर से घायल हुई इंजीनियरिंग की छात्रा स्वीटी अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। पुलिस अब तक इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी व कार की तलाश नहीं कर सकी है। मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे न लगे होने के कारण पुलिस को दुर्घटना स्थल का कोई फुटैज नहीं मिला है। हालांकि हादसे की रात 9.03 बजे नजदीकी मार्ग पर एक सेंट्रो कार, उसके पीछे ऑडी और फिर एक सेंट्रो कैमरे में कैद हुई है। पुलिस इन्हीं तीनों कारों की जांच कर रही है। ऑडी कार को ओवरटेक कर रही सेंट्रो कार पर पुलिस को अधिक संदेह है। पुलिस दुर्घटना स्थल की ओर आने जाने वाले लगभग सभी मार्गों पर लगे 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 10:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सात दिन बाद भी खतरे में स्वीटी: हादसे के लिए जिम्मेदार कार चालक का कोई सुराग नहीं, सेंट्रो पर शक की सुई #CityStates #Noida #GreaterNoidaNews #GreaterNoida #CrimeInGreaterNoida #RoadAccident #NoidaPolice #SubahSamachar