Greater Noida : महिला ने बच्चे को लिफ्ट से जबरन निकालकर पीटा, गिरफ्तार; लोगों ने जताया विरोध

ग्रेनो वेस्ट स्थित गौड़ सिटी के एवेन्यू-12 सोसाइटी में महिला ने बच्चे को लिफ्ट से जबरन निकालकर पिटाई कर दी। घटना के बाद लोगों ने नारेबाजी कर सुरक्षा की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। सोसाइटी में बवाल बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में केस दर्ज कर आरोपी रिया भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चे के पिता मेहरान अरोरा एफ टावर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बेटा शाम करीब साढ़े पांच बजे 11वीं मंजिल स्थित फ्लैट में पढ़ने जा रहा था। बेटा गलती से 25वीं मंजिल पर चला गया। आरोप है कि वहां रिया भट्टाचार्य पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में सवार होने के लिए आई। बेटे ने कुत्ते से डर लगने की बात कहकर लिफ्ट में कुत्ते को लेकर जाने के लिए मना किया। लेकिन महिला ने उसकी नहीं सुनी। वह लिफ्ट में अंदर अपने पालतू कुत्ते के साथ आ गईं। आरोप है कि बच्चे ने लिफ्ट से बाहर निकलने की कोशिश की तो महिला ने मारपीट की और घसीटते हुए लाॅबी में ले गईं। बच्चा किसी तरह वहां से छूटकर दोबारा लिफ्ट में आया तो महिला लिफ्ट में अंदर आई और बच्चे के मुंह पर थप्पड़ मार दिया। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई । सोसाइटी में फुटेज सामने आने के बाद लोगों ने घटना का विरोध किया। निवासियों ने परिसर में पुलिस के सामने विरोध किया। लोगों ने बताया कि पहले भी महिला अन्य लोगों के साथ मारपीट कर चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 21, 2025, 06:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Greater Noida : महिला ने बच्चे को लिफ्ट से जबरन निकालकर पीटा, गिरफ्तार; लोगों ने जताया विरोध #CityStates #DelhiNcr #GreaterNoida #UpPolice #SubahSamachar