Hapur News: नवीन मंडी में आज और कल बिकेंगे ग्रीन पटाखे

हापुड़। जिले में रविवार (आज) और सोमवार को ग्रीन पटाखों की बिक्री होगी। नवीन मंडी में दुकानों के लिए अलग से स्थान को चिन्हित किया गया है। एसडीएम स्तर से सशर्त लाइसेंस जारी होंगे। हालांकि, शनिवार से पटाखों की बिक्री होनी थी, लेकिन संबंधित अधिकारियों की हीलाहवाली के कारण लाइसेंस ही नहीं बन सके। मामले में एसडीएम ईला प्रकाश का कहना है कि रविवार की सुबह ही लाइसेंस जारी कर देंगे। तीन-तीन मीटर की दूरी पर दुकान लगाई जाएंगी। ग्रीन पटाखे भी क्यूआर कोड वाले ही बिक्री होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने एनसीआर क्षेत्र में दिवाली पर ग्रीन पटाखों की बिक्री और इन्हें चलाने के आदेश दिए थे। शनिवार से लेकर सोमवार तक पटाखों की बिक्री जिला प्रशासन स्तर से चिन्हित स्थानों पर होनी थी, लेकिन जिले में ऐसा नहीं हो सका। शनिवार को संबंधित अधिकारी नींद से जागे। शाम को पटाखा विक्रेताओं से लाइसेंस के लिए आवेदन करने के निर्देश दिए, लेकिन शाम होने और बैंकों का अवकाश होने के कारण संबंधित आवेदनकर्ता चालान जमा नहीं कर सके। वहीं, देर शाम डीएम ने मामले में हस्तक्षेप कर संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। हापुड़ तहसील क्षेत्र में नवीन मंडी में पटाखों की बिक्री के लिए दुकानें लगवाई जाएंगी। जहां पर अग्निशमन विभाग की टीमें भी मौजूद रहेंगी। डीएम अभिषेक पांडेय ने बताया कि सभी एसडीएम को आदेश दिए गए हैं कि सशर्त और सरल लाइसेंस जारी करें। जिससे कि ग्रीन पटाखों की बिक्री जिले में नियमानुसार हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: नवीन मंडी में आज और कल बिकेंगे ग्रीन पटाखे #GreenCrackersSellTwoDays #SubahSamachar