Noida News: ग्रीन पटाखों की दुकानें सजीं, आज भी होगी बिक्री
माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। सेक्टर-62 और 46 स्थित रामलीला मैदान में रविवार सुबह से ही ग्रीन पटाखों की बिक्री शुरू हो गई थी। सेक्टर-62 में छह से ज्यादा दुकानें लगाई जानी थीं हालांकि सिर्फ तीन दुकानें ही लग सकीं। तीनों दुकानों में ही ग्रीन पटाखों को खरीदने के लिए सुबह से ही ग्राहकों का आना शुरू हो गया था। यही हाल सेक्टर 46 स्थित रामलीला मैदान का रहा। व्यापारी सुरेश ने कहा कि किसी तरह रविवार की सुबह तक टेंट लगाने के बाद पटाखों की दुकान सजा सके। सोमवार तक पटाखे बेचने का लाइसेंस मिला है। उम्मीद है कि सोमवार को ग्रीन पटाखों की अच्छी बिक्री होगी। वहीं व्यापारी रमेश ने बताया कि रविवार शाम को भीड़ अच्छी खासी रही। व्यापारियों के मुताबिक उन्हें पूरा माल बिकने की उम्मीद नहीं है क्योंकि शहर के अन्य इलाकों में भी अवैध रूप से पटाखे बेचे जा रहे हैं। महंगे हैं ग्रीन पटाखों पटाखा व्यापारी गुरिंदर ने बताया कि आमतौर पर जो पटाखे 250-350 रुपये की रेंज में आते हैं वहीं उनके स्थान पर आने वाले ग्रीन पटाखों का रेट 500-600 तक है। वहीं आने वाले ग्राहक कुछ नए पटाखों की डिमांड कर रहे हैं। हालांकि व्यापारियों का कहना है इनकी लागत आमतौर पर बिकने वाले पटाखों से अधिक है इसी कारण ग्रीन पटाखे थोड़े महंगे हैं। जाने किस किस तरह के बिक रहे पटाखे प्रकार पैक साइज रुपए स्पार्कलर 5-10 150-500 स्काई रॉकेट एक पैक 400-1500चकरी 5-10 80-300 फुलझड़ी 5-10 200-500पॉप पाप्स 10-20 50-400 अनार 12-24 200-400(व्यापारियों द्वारा अनुमानित रेट) वैध दुकानें नहीं लगीं, खुलेआम होती रही अवैध बिक्रीग्रेटर नोएडा। दिवाली पर अवैध तरीके से पटाखों की खूब बिक्री हुई। बाजारों, गलियों और कॉलोनियों में बिना अनुमति के लोग दुकान लगाकर खुलेआम पटाखे बेच रहे हैं। अधिक मुनाफा कमाने के लालच में दुकानदार बिना लाइसेंस के ग्रीन के नाम पर प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करते रहे। कई जगहों पर किराना व्यापारी भी खाद्य सामग्री के साथ चोरी-छिपे पटाखे बेचते नजर आए। दरअसल पुलिस की ओर से ग्रेटर नोएडा जोन में ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी और ऐच्छर रामलीला मैदान को अधिकृत स्थल घोषित किया था। ऐच्छर में सिर्फ एक व्यापारी ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया मगर उसने भी दुकान नहीं लगाई। इस बार दुकान लगाने के लिए सीमित अवधि और जटिल लाइसेंस प्रक्रिया और ग्रीन पटाखों की कमी के कारण व्यापारियों ने दुकान लगाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं गांव की गलियों में नव युवकों में गंधक ओर पोटाश का श्रण लेकर पाइप गन का जुगाड़ किया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:16 IST
Noida News: ग्रीन पटाखों की दुकानें सजीं, आज भी होगी बिक्री #GreenFirecrackerShopsAreDecorated #SalesWillContinueTodayAlso. #SubahSamachar