Poonch News: महिला मोटर बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

पुंछ। डीसी विकास कुंडल ने मंगलवार को डाक बंगला से शक्ति उद्घोष फाउंडेशन के बैनर तले नशा मुक्त सीमाएं, राइड फॉर स्ट्रेंथ, ब्रेक द चेन थीम के तहत महिला मोटर बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने बाइकर्स से बातचीत की। उनके साहस की सराहना की और पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षित यात्रा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे इस तरह की पहल महिलाओं को सशक्त बनाने और समुदाय में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रैली ने महिलाओं की ताकत का प्रदर्शन किया। महिला बाइक रैली कठुआ, जम्मू, राजोरी से होती हुई यहां पहुंची। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी वकील अहमद भट्ट मौजूद थे। उन्होंने नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए सहायक वातावरण को बढ़ावा देने में सामुदायिक भागीदारी के महत्व को मजबूत किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Poonch News: महिला मोटर बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी #GreenFlagGivenToWomenMotorBikeRally #SubahSamachar