UP: मालगोदाम में काट डाले हरे पेड़, 1.15 करोड़ रुपये का जुर्माना; सुप्रीम कोर्ट से में की गई सिफारिश
आगरा के बेलनगंज रेल मालगोदाम में काटे गए पेड़ों के मामले में सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) ने बृहस्पतिवार को अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है। सीईसी ने बिना अनुमति काटे गए पेड़ों के लिए 1.15 करोड़ रुपये जुर्माना लगाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट से की है। कमेटी सचिव भानुमति ने मालगोदाम में 23 नहीं, बल्कि 115 पेड़ों की कटाई मानी है। इसके एवज में 2.3 हेक्टेयर जमीन पर 2300 पेड़ लगाने की सिफारिश की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 10:03 IST
UP: मालगोदाम में काट डाले हरे पेड़, 1.15 करोड़ रुपये का जुर्माना; सुप्रीम कोर्ट से में की गई सिफारिश #CityStates #Agra #UttarPradesh #RailwayWarehouse #GreenTrees #SupremeCourt #Fine #AgraNews #UpNews #रेलमालगोदाम #हरेपेड़ #सुप्रीमकोर्ट #जुर्माना #SubahSamachar