कराहते पहाड़ : अंग्रेजों की बनाई सबसे सुरक्षित राजधानी शिमला आज रहने लायक नहीं, ब्रिटिशकाल भवन मजबूती से खड़े
जिसे सबसे सुरक्षित मानकर अंग्रेजों ने समर कैपिटल बनाया, आज वही शिमला रहने के लिए असुरक्षित नहीं बचा है। शिमला में ब्रिटिशकाल में बने भवन अभी भी मजबूती से खड़े हैं, मगर अनियोजित तरीके से बन रहीं नई बहुमंजिला इमारतें धराशायी हो रही हैं। 1881 की पहली आधिकारिक ब्रिटिश जनगणना में शहर की जनसंख्या 13,605 दर्ज की गई थी और मौजूदा समय में शहर की आबादी लगभग 2,45,000 है। इससे साफ है कि शहर अपनी क्षमता से कहीं अधिक बोझ उठा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 21:52 IST
कराहते पहाड़ : अंग्रेजों की बनाई सबसे सुरक्षित राजधानी शिमला आज रहने लायक नहीं, ब्रिटिशकाल भवन मजबूती से खड़े #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #KarahtePahad #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar