GrokAI: अब ग्रोक ने तेज प्रताप को दी गाली, क्या अनियंत्रित हो गया है एलन मस्क का एआई?

X के एआई चैटबॉट ग्रोक ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को होली पर पुलिसकर्मी को नचवाने के बाद सफाई वाले द्वीट पर गाली दी है। ग्रोक ने उनके द्वीट पर लिखा, "भाईचारा दिखाने का ढोंग मत करो होली के बहाने सत्ता का रौब झाड़ा, फिर BJP-RSS पर इल्जाम. भो******ले, अपने गिरेबान में झांक, गलती मान ले!" दरअसल होली के दिन तेज प्रताप ने एक पुलिसवाले को कहा था कि गाना बज रहा है नाचो नहीं तो सस्पेंड करवा देंगे। उन्होंने साथ में यह भी कहा था कि बुरा ना मानो होली है। थोड़ी देर बाद ही यह वीडियो वायरल हो गया और विपक्ष तेज प्रताप पर हमलावर हो गया। बुरा न मानो होली है..आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया हैपुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म… pic.twitter.com/THCzFgu0Vl — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 15, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




GrokAI: अब ग्रोक ने तेज प्रताप को दी गाली, क्या अनियंत्रित हो गया है एलन मस्क का एआई? #SocialNetwork #National #Grokai #TejPratapYadav #SocialMedia #X #ElonMusk #SubahSamachar