Punjab: एक दिन पहले जिस घर में बज रही थी शादी की शहनाई... अब वहां छाया मातम, दूल्हे के छोटे भाई की मौत

एक दिन पहले जिस घर में शादी की शहनाई बज रही थी, आज उस घर में मातम छा गया है। परिवार व रिश्तेदारों को रो-रोकर बूरा हाल है। दूल्हे के छोटे भाई की मौत से शादी वाले घर में रोने की आवाजें गूंज रही हैं। घटना फाजिल्का की है। दूल्हे के छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। हाईवे पर कैंटर और बाइक की भिड़ंत में टक्कर के बाद बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक 22 वर्षीय हरबंस की के बड़े भाई की एक पहले ही शादी हुई थी। हरबंस शादी के बाद रिश्तेदारों को छोड़ने रेलवे स्टेशन गया था। वहां से घर लौटते समय उसकी बाइक की छोटा हाथी (कैंटर) से टक्कर हो गई। हरबंस को जख्मी हालत में फाजिल्का के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के अनुसार, हरबंस के भाई की शादी रविवार को हुई थी। घर में खुशियों का माहौल था और रिश्तेदार लौटने लगे थे। हरबंस सोमवार सुबह अपने रिश्तेदारों को रेलवे स्टेशन छोड़ने बाइक पर गया था। मामा के बेटे जसवंत सिंह ने बताया कि रविवार को ही बरात आई थी और पूरा परिवार जश्न में झूमा हुआ था। रिश्तेदारों की विदाई चल रही थी। हरबंस रिश्तेदारों को स्टेशन छोड़कर लौट रहा था तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कैंटर के पीछे लगा लोहे का डाला तक टूट गया। टक्कर के बाद हरबंस गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा और मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: एक दिन पहले जिस घर में बज रही थी शादी की शहनाई... अब वहां छाया मातम, दूल्हे के छोटे भाई की मौत #CityStates #Chandigarh-punjab #Marriage #Accident #Punjab #Fazilka #SubahSamachar