Chamoli: नंदानगर में बढ़ती जा रही जमीन की दरारें, 30 दुकान और 19 भवन कराए गए खाली, राहत शिविर में भेजे परिवार

नंदानगर के बैंड बाजार के ऊपर जमीन की दरारें बढ़ती जा रही है। रविवार को तीन और भवन ध्वस्त हो गए हैं। यहां रह रहे परिवारों को प्रशासन की ओर से पहले ही सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया था। पांच अन्य भवन कभी भी जमींदोज हो सकते हैं। इन भवनों के पीछे भारी मात्रा में मलबा एकत्रित हो गया है। प्रशासन की ओर से बाजार की 30 दुकान और 19 भवनों को खाली करवा दिया गया है। प्रभावित परिवारों की संख्या बढ़ने से मारिया आश्रम के सात कमरों को भी राहत शिविर बनाया गया है। यहां एक परिवार को शिफ्ट किया गया है।नंदानगर के मुख्य बैंड बाजार के करीब पांच मीटर ऊपर से भूधंसाव हो रहा है। जिससे कई भवन इसकी जद में आ गए हैं। रविवार को गोविंद सिंह, पार्वती देवी और पुष्पा देवी के आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन की ओर से इन परिवारों को पहले ही राहत शिविर में शिफ्ट कर दिया था। नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में भूधंसाव बढ़ता जा रहा है। अभी तक चार आवासीय मकान जमींदोज हो गए हैं, जबकि पांच मकानों के पीछे से मलबा आ गया है। दुकानों को भी खतरे की आशंका के चलते खाली करवा दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 08:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli: नंदानगर में बढ़ती जा रही जमीन की दरारें, 30 दुकान और 19 भवन कराए गए खाली, राहत शिविर में भेजे परिवार #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #GroundCracks #Nandanagar #ChamoliNews #SubahSamachar