शंभू से ग्राउंड रिपोर्ट: जहां ढाई किमी तक बसी थी टेंट सिटी, अब वहां मलबे के ढेर; पसरा है सन्नाटा

जिस शंभू बाॅर्डर पर ढाई किलोमीटर के एरिया में किसानों ने पूरी एक टेंट सिटी बसा ली थी। जहां उनकी जरूरत का हर सामान उपलब्ध था। किसानों ने अपने अस्थायी घरों से लेकर दफ्तर, लंगर हाॅल, स्टोर रूम, शौचालय तक बना लिए थे, अब वहां पुलिस एक्शन के बाद टूटे टेंट, बिखरा सामान, मलबे के ढेर व चारों तरफ सन्नाटा पसरा है। यह भी पढ़ें:इंतजार खत्म:400 दिन बाद खुला शंभू-अंबाला हाइवे अब नहीं काटना पड़ेगा 20 किमी. का चक्कर, देखिये ताजा तस्वीरें अपने नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद किसान अब पूरी तरह से सरकार व पुलिस प्रशासन के सामने घुटने टेक चुके हैं। बॉर्डर पर अपना सामान बांध रहे किसानों ने कहा कि फिलहाल उनके पास आगे की कोई रणनीति नहीं है। वह अपने नेताओं के जेल से बाहर आने का इंतजार करेंगे। उसके बाद नेता बैठक करके मांगों को लेकर आगे के संघर्ष के बारे में फैसला करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 08:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शंभू से ग्राउंड रिपोर्ट: जहां ढाई किमी तक बसी थी टेंट सिटी, अब वहां मलबे के ढेर; पसरा है सन्नाटा #CityStates #Patiala #Chandigarh-punjab #ShambhuBorderOpen #BhagwantMann #FarmersProtest #SubahSamachar