Jind News: 51 सौभाग्यवती कन्याएं आज एक साथ बंधेंगी विवाह के पवित्र बंधन में, समारोह की सभी तैयारियां पूरी

जींद। युवा मित्र मंडल के पदाधिकारी प्रधान पवन सिंगला ने बताया कि रविवार को गोपाल स्कूल में आयोजित समारोह में 51 सौभाग्यवती कन्याएं एक साथ विवाह के पवित्र बंधन में बधेंगी। समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी कन्याएं एक ही पंडाल के नीचे जयमाला की रस्म निभाएंगी। समारोह में फेरे भी सामूहिक होंगे। हजारों लोग इस समारोह के साक्षी बनेंगे। 51 दूल्हे ढोल नगाड़ों और बारातियों के साथ अपनी दुल्हन लेने पहुंचेंगे। यह अपने आप में एक अनोखा समारोह होगा। यहां पहले बारातियों का स्वागत होगा फिर जयमाला की रस्म होगी। नाच गाने होंगे और फिर प्रीतिभोज होगा। अंत में फेरे होंगे फिर बाबुल की दुआएं लेती जा के गाने के साथ विदाई की रस्म होगी। राजकुमार गोयल ने बताया कि समारोह में सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा, नगर परिषद की चैयरमेन अनुराधा सैनी मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Group marriage



Jind News: 51 सौभाग्यवती कन्याएं आज एक साथ बंधेंगी विवाह के पवित्र बंधन में, समारोह की सभी तैयारियां पूरी #GroupMarriage #SubahSamachar