Deoria News: जीआरपी और आरपीएफ ने की ट्रेनों में जांच
जीआरपी और आरपीएफ ने की ट्रेनों में जांचसंदिग्ध ठिकानों पर की छापेमारी, मुखबिरों को भी लगायासंवाद न्यूज एजेंसी भटनी। नोनापार रेलवे स्टेशन के समीप छपरा पैसेंजर में असलहा के बल पर भाई-बहन से नकदी व मोबाइल लूट और गोरखपुर-सिवान पैसेंजर में दंपती से लूट की कोशिश मामले में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम नोनापार-भाटपाररानी रेलवे स्टेशनों के बीच जांच कर रही है। संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ ही मुखबिरों को भी काम पर लगाया है।भटनी नगर के वार्ड संख्या 10 निवासी सेठ प्रसाद गुप्ता की बेटी ममता व बेटा पीयूष बृहस्पतिवार को आवश्यक समान की खरीदारी करने के लिए बिहार के मैरवा बाजार गए थे। रात आठ बजे दोनों मैरवा रेलवे स्टेशन से छपरा पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर भटनी के लिए निकले। ट्रेन नोनापार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी तभी चलती ट्रेन में एक युवक भाई-बहन पर असलहा तान नकदी और रुपये लूट लिया था। जीआरपी से शिकायत की मोबाइल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। दूसरी ओर सिवान जिले के मकुनीपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार पत्नी काजल के साथ मुंबई से दादर एक्सप्रेस से भटनी उतरे। यहां से गोरखपुर-सिवान पैसेंजर में बृहस्पतिवार की रात करीब नौ बजे सवार होकर सिवान जा रहे थे। इसी बीच ट्रेन जैसे ही नोनापार चली आउटर पर नकाबपोश बदमाशों ने दंपती को असलहे के दम पर लूटने की कोशिश की। दंपती ने सिवान रेलवे स्टेशन पर उतर कर इसकी शिकायत जीआरपी से की। सिवान जीआरपी ने दंपती मामले को भटनी जीआरपी को स्थानांतरित किया है। एसओ श्रवण कुमार शुक्ल ने बताया कि नोनापार रेलवे स्टेशन से लेकर भाटपाररानी स्टेशन के बीच रविवार को संदिग्धों से पूछताछ की गई। मुखबिरों के सहायता से जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:37 IST
Deoria News: जीआरपी और आरपीएफ ने की ट्रेनों में जांच #GrpRpfCheckedTrainsInNonapar #SubahSamachar