जीआरपी थाना गोली कांड: निलंबित इंस्पेक्टर और सिपाहियों के बयान दर्ज, कराई गई वीडियोग्राफी

बरेली के जीआरपी थाना गोली कांड में जांच कर रहे सीओ जीआरपी गाजियाबाद सुदेश गुप्ता ने शुक्रवार को निलंबित इंस्पेक्टर परवेज खान, सिपाही छोटू, मोनू और मनोज के बयान दर्ज किए। चारों के बयानों की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इससे पहले सीओ गाजियाबाद बुधवार को जीआरपी थाने का मुआयना कर यहां स्टाफ से पूछताछ कर चुके हैं। जांच को भेजे गए दोनों पिस्टल की बैलेस्टिक रिपोर्ट आने का अभी इंतजार है। जीआरपी थाने में दो सितंबर की रात फायरिंग में इंस्पेक्टर परवेज खान और सिपाही छोटू घायल हो गए थे। दो दिन अधिकारी मामले को दबाए रखे। चार सितंबर को मामला सुर्खियों में आया तो सीओ जीआरपी मुरादाबाद अनुभाग एके वर्मा ने बरेली पहुंच कर गोलीकांड पर सफाई देते हुए इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों के निलंबन की जानकारी दी। हालांकि, फायरिंग की वजह वह भी स्पष्ट नहीं बता सके। मामले में जांच सीओ जीआरपी गाजियाबाद को सौंपते हुए उनसे 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। यह भी पढ़ें-Bareilly News:सिरौली थाने में बाल पकड़ युवक को थप्पड़ मारने वाले दरोगा निलंबित, एसएसपी ने की कार्रवाई एसपी को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट गोली कांड के बाद छह और सात सितंबर को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा होने के कारण जांच शुरू नहीं हो सकी। अब जांच में तेजी आई है। बुधवार को जीआरपी थाने के निरीक्षरण के बाद शुक्रवार को इंस्पेक्टर और सिपाहियों को गाजियाबाद बुलाकर बयान दर्ज किए गए। सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि जांच के बाद तय समय में रिपोर्ट एसपी को सौंप दी जाएगी। विभागीय जांच है। ऐसे में इसको लेकर ज्यादा कुछ नहीं बता सकते।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जीआरपी थाना गोली कांड: निलंबित इंस्पेक्टर और सिपाहियों के बयान दर्ज, कराई गई वीडियोग्राफी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #GrpThana #FiringCase #Investigation #Grp #SubahSamachar