Faridabad News: दो गुमशुदा बच्चियां सकुशल बरामद
पलवल। थाना शहर पुलिस ने दो गुमशुदा बच्चियों को चंद घंटों में सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के हवाले किया। थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने बताया कि तीन वर्षीय राधिका पुत्री योगेंद्र प्रताप और चांसी पुत्री शेरपाल, दोनों निवासी प्रेम जीवन अस्पताल रोड, सुबह नौ बजे घर से निकल गई थीं। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए भवन कुंड चौकी क्षेत्र से दोनों को सुरक्षित बरामद किया। परिजनों ने बच्चियों को सकुशल पाकर पुलिस का आभार जताया। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने टीम के इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 16:33 IST
Faridabad News: दो गुमशुदा बच्चियां सकुशल बरामद #Sfdg #SubahSamachar
