UP: बोगस फर्मों से हड़पे चार करोड़...जीएसटी विभाग की टीम का छह ठिकानों पर छापा, ठेल वाले के नाम पर मिली फर्म
एटा में केंद्रीय जीएसटी विभाग ने बुधवार को जलेसर में 6 फर्मों के ठिकानों पर छापेमारी की। ये फर्में बोगस मिलीं। इनके जरिये गिलट के आभूषणों के नाम पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के करीब 4 करोड़ रुपये इस साल में हड़पे गए हैं। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग की टीम बुधवार सुबह करीब 6 बजे लखनऊ, कानपुर और आगरा के अधिकारियों और पुलिस बल के साथ यहां पहुंची। टीम ने मंडी जवाहरगंज, महावीरगंज, अकबरपुर, हवेली और सराय खानम इलाकों में छापेमारी शुरू की। टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि गिलट के माल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू है। इससे बने आभूषणों को बढ़ावा देने के लिए सरकार 15 प्रतिशत की छूट देती है। व्यापारी को केवल 3 प्रतिशत जीएसटी देना होता है और उसे 15 प्रतिशत आईटीसी बचता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:57 IST
UP: बोगस फर्मों से हड़पे चार करोड़...जीएसटी विभाग की टीम का छह ठिकानों पर छापा, ठेल वाले के नाम पर मिली फर्म #CityStates #Etah #Agra #GstRaid #SubahSamachar