Bareilly News: देवरनियां चेयरमैन के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी का छापा

बहेड़ी (बरेली)। मुंडिया जागीर और देवरनियां में स्थित नगर पंचायत देवरनियां के चेयरमैन कलीम अंसारी की दुकान और गोदाम पर मंगलवार को जीएसटी की टीम जांच के लिए पहुंची। इसके चलते कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल रहा। टीम ने दोनों ही जगह कई घंटे तक रिकॉर्ड खंगाले। क्षेत्र में लोग कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं, चेयरमैन ने भी भोजीपुरा के सपा विधायक पर आरोप लगाया कि रोड का उद्घाटन न करने देने पर विधायक ने अधिकारियों को गुमराह कर टीम को उनके प्रतिष्ठानों पर भेजा। यह उनको परेशान करने की कोशिश है। गौरतलब है कि विगत आठ अगस्त को देवरनियां-मुड़िया जागीर के 480 मीटर सीसी सड़क का विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी शुभारंभ करने पहुंचे थे। देवरनियां नगर पंचायत चेयरमैन मो. कलीम अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ यह कहते हुए इसका विरोध किया कि यह रोड उनके प्रयास से नहीं बल्कि बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के सहयोग से डलवाई जा रही है। इसका विधायक से कोई लेना-देना नहीं है। विरोध और हंगामे के चलते विधायक को बैरंग लौटना पड़ा था। संवाद--विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देंगे : चेयरमैननगर पंचायत देवरनियां चेयरमैन ने कहा कि भोजीपुरा विधानसभा के सपा विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी ने जीएसटी वालों पर दबाव बनाकर उनकी दुकान और गोदाम पर छापेमारी कराई है। आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देंगे। 17 साल से देवरनियां रेलवे फाटक से मुड़िया जागीर तक सड़क खराब होने के बाद आज तक पूर्व चेयरमैन और विधायक ने रोड निर्माण नहीं कराया गया था, लेकिन उन्होंने अध्यक्ष बनते ही इस समस्या का निदान कर दिया।--कार्रवाई से हमारा कोई लेना-देना नहीं : विधायकभोजीपुरा विधानसभा के सपा विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी ने कहा कि हमारा किसी भी मामले से कोई लेना-देना नहीं है। यह विभागों का काम है। वह अपना कार्य करते हैं। हमारे ऊपर लगाए गए आरोप पूर्णतया निराधार हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: देवरनियां चेयरमैन के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी का छापा #GSTRaidOnTheEstablishmentsOfDevraniyanChairman #SubahSamachar