Chamba News: जीएसटी दरें हुईं कम पर दूध, दही समेत पनीर के दामों में नहीं मिली छूट

चंबा। केंद्र सरकार ने भले ही जीएसटी की दरों को संशोधित किया है मगर पैकेट दूध, दही समेत पनीर और मिष्ठान के दाम में चंबा जिला में छूट नहीं मिल रही है। हालांकि संशोधित दरों से दूध सस्ता होने की उम्मीद थी मगर अभी तक पुराने दामों पर ही यह सामान बिक रहा है। जानकारी के अनुसार आधा किलोग्राम दूध 37 रुपये, दही 370 ग्राम की पैकिंग 38 रुपये में बिक रही है। लोगों का कहना है कि जीएसटी की संशोधित दरों के तहत इन उत्पादों के दामों में बदलाव नहीं आया है। पूर्व में निर्धारित दामों में ही यह बिक्री हो रही है। ऐसे में अब त्योहारी सीजन में भी लोगों को मिष्ठान समेत दूध, दही, मक्खन के दामों में कमी होने की कम ही उम्मीद है। वहीं, पिछले दो सालों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो पिछले दाम साल काला गुलाब जामुन 240 रुपये प्रति किलोग्राम, सफेद गुलाब जामुन 240 रुपये प्रति किलोग्राम, बर्फी 400 रुपये प्रति किलोग्राम, मिल्क केक 480 रुपये प्रति किलोग्राम, मोती चूर के लड्डू 200 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बाजार में मिल रहे हैं। सरकार की ओर से संशोधित दरों के बाद दूध उत्पाद पुराने दामों पर ही बिक रहे हैं। इनमें कोई बदलाव नहीं आया है। उपभोक्ताओं को पुराने दामों पर ही खरीद करनी पड़ रही है। -राजन, दुकानदार-------------केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी की दरों के संशोधन के बाद मिठाई के दामों में भी कोई बदलाव नहीं आया है। पैक सामान में जीएसटी की दरें लागू होती हैं। ऐसे में मिष्ठान समेत अन्य सामान में कमी दर्ज न होना लोगों की जेबों पर भारी पड़ रहा है।-अशोक कुमार दुकानदार दुकानदारों की ओर से मिष्ठान के पुराने दाम ही ग्राहकों से वसूले जा रहे हैं। जीएसटी संशोधन के चलते कोई बदलाव दामों में नहीं हुआ है। ऐसे में उनकी जेबों पर कैंची ही चल रही है।-शम्मी कुमार, ग्राहकमिष्ठान के दाम भी पुराने हैं। इनमें मोती चूर, गुलाब जामुन और रसगुल्ले के दाम भी पुराने ही हैं। त्योहारी सीजन में इनकी डिमांड अधिक है लेकिन दाम पुराने ही हैं।अरुण कुमार, ग्राहक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 11, 2025, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: जीएसटी दरें हुईं कम पर दूध, दही समेत पनीर के दामों में नहीं मिली छूट #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar